Monday, November 12, 2018

गोण्डा : डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन में खराब प्रगति पर बीडीओ बेलसर व एडीओ पंचायत के निलम्बन के लिए शासन को भेजी संस्तुति,

डीएम ने शौचालय निर्माण व ओडीएफ की समीक्षा में लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार

गोण्डा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण व फोटो अपलोड कराने में सबसे खराब प्रगति पर नाराज डीएम ने विकास खण्ड बेलसर के बीडीओ व एडीओ पंचायत को निलम्बित करने के लिए शासन को संस्तुति भेजी है और इसके अतिरिक्त विकास खण्ड मुजेहना, रूपईडीह, नवाबगंज, झंझरी, तरबगंज, कटरा बाजार तथा परसपुर के बीडीओ व एडीओ पंचायत को चेतावनी दी है। यह कार्यवाही डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने विकास भवन सभागार मेे आयोजित स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान की है।

बताते चलें कि शासन के निर्देशन में आगामी 20 नवम्बर तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जाना है। लक्ष्य के सापेक्ष अब तक जिले के 1632 राजस्व ग्राम पंचायतें ही खुले में शौंचमुक्त हो पाई है और अब तक की कुल प्रगति 60 प्रतिशत से भी नीचे है।

जिलाधिकारी द्वारा बार-बार चेतावनी के बाद भी शौचालयों के निर्माण कार्य में आपेक्षित प्रगति नहीं होने पर डीएम ने बैठक में लापरवाही बरतने वाले बीडीओ को स्पष्ट चेतावनी दी अब वे डांट-फटकार नहीं लगाएगें बल्कि सीधे कार्यवाही करेगें। उन्होने कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद जिन अधिकारियों द्वारा सरकार के अति महत्वाकांक्षी अभियान में रूचि नहीं ली जा रही है वे अब दण्ड भुगतने के लिए तैयार रहें। डीएम ने सबसे खराब प्रगति वाले ब्लाक बेलसर के बीडीओ व एडीओ पंचायत को निलम्बित करने की संस्तुति शासन को भेजी है तथा दूसरे नम्बर पर सबसे खराब प्रगति मुजेहना ब्लाक की पाई गई।

डीएम ने बीडीओ मुजेहना से स्पष्टीकरण तलब कर प्रगति सुधारने के लिए दो दिन की मोहलत दी है। इसके अलावा अन्य छः ब्लाकों रूपईडीह, नवाबगंज, झंझरी, तरबगंज, कटरा बाजार तथा परसपुर के बीडीओ व एडीओ पंचायत को चेतावनी दी है। जिलाधिकारी ने बैठक में ज्ञपष्ट निर्देश दिए कि 20 नवम्बर तक जो भी ब्लाक ओडीएफ में फिसड्डी पाए जाएगें वहां के बीडीओ व एडीओ पंचायतों के खिलाफ निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में सीडीओ अशोक कुमार, पीडी गोण्डा, डीडीओ रजत यादव, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द प्रजापति, डीसी एनआरएलएम दिनेश यादव, डीपीआरओ घनश्याम सागर, सभी खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत, एपीओ मनरेगा, डीसी स्वच्छ भारत मिशन अभय सिंह रमन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...