Wednesday, November 14, 2018

गोण्डा : बाल दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित हुए कार्यक्रम,

सिटी मजिस्ट्रेट ने विजयी प्रतिभागियों को दिए पुरस्कार, गदगद हुए नौनिहाल

गोण्डा। पूरे जिले में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद में महिला कल्याण विभाग द्वारा बच्चों के संरक्षण हेतु संचालित संस्था राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), राधाकुण्ड, गोण्डा, बालगृह (शिशु) व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण मंे संरक्षित बच्चों के मध्य कलात्मक, निबन्ध लेखन एवं गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों का चयन नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित चयन समिति, जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण एवं स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि के रूप में अनुज प्रकाश श्रीवास्तव सम्मिलित रहे, के द्वारा किया गया। विजयी प्रतिभागियों को नगर मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही अन्य समस्त प्रतिभागी बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त संस्था में संवासित समस्त बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया।

इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री जयदीप सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजेश कुमार यादव, एडवोकेट अनुज प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी अधीक्षक रामकुमार व संस्था के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...