Wednesday, November 14, 2018

गोण्डा : स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की एक दिवसीय मण्डलीय कार्यशाला सम्पन्न,

गोण्डा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की तैयारी शुरू हो गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 सम्बन्धी राज्य स्तरीय मण्डलीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया जिसमें मण्डल के सभी जिलों के नगर पालिका एवं नगर पंचायतों अधिशासी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। लखनऊ से आई एक्सपर्ट टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी व बारीकियों के बारे में बताया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डीएम गोण्डा कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के तहत 11 से 15 नवमबर तक प्रतिस्पर्धा के लिए वातावरण संवर्धन गतिविधियां, स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक, जनपद स्तरीय पुरस्कार समारोह कार्यक्रम 23 दिसम्बर को तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह 25 दिसम्बर को आयोजित होगा।

कार्यशाला में डीएम ने सभी ईओ को सख्त व स्पष्ट निर्देश दिए है कि शहर में नालियों, खाली स्थानों, मुहल्लो, पार्कों व सार्वजनिक स्थलों पर पड़ी पन्नियों, डिस्पोजेबल ग्लासों को पूरी तरह बिनवा कर साफ सुथरा करा दें। इसके लिए वार्डवार बाकायदा अभियान चलाया जाय जिससे इस बार मण्डल और जिला विगत वर्ष की अपेक्षा और अच्छी रैंक प्राप्त कर सके। उन्होने कहा कि शासन द्वारा वार्डों में समतियिां गठित कर निगरानी करने व सहयोग प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए गए है जिसके अनुसार सभी ईओ वार्ड के सभासदों का सहयोग लेकर समितियां गठित कर सम्भ्रान्त जनों को जोड़े और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकर करें।

पेयजल व्यवस्था, कूड़ा कचरा निस्तारण, परिसरों के भीतर स्वच्छता, कूड़ेदानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, अस्पतालों का कचरा, स्कूलों, विद्यालयों का कचरा होटलों ठेलों आदि से निकलने वाले कूड़े कचरे के समुचित निस्तारण का प्रबन्ध कराए जाने व समय सफाई कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए। राज्य स्तरीय कार्यशाला में स्टेट लेवल एक्सपर्ट विकास रस्तोगी द्वारा सभी अधिकरियों को स्वच्छ सर्वेक्षण में कैसे अव्वल आया जाए, के बारे में बहुत बारीकी से बिन्दुवार जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। आहवान किया गया कि नगर वासियों से को इस सर्वेक्षण में सीधे तौर पर शामिल किया जाये जिससे सर्वेक्षण में अच्छे ंक मिलें साथ ही स्वचछता अभियान भी सफल हो सके।

कार्यशाला में स्वच्छता एक्सपर्ट हरप्रीत सिंह, डिवीजनल मैनेजर दीपक यादव, ईओ नपाप गोण्डा विकास सहित सभी जिलों के नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के अधिसाशी अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...