Tuesday, November 20, 2018

गोण्डा : करनैलगंज तहसील में बैठक कर किसानों ने सौंपा एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन// सोनू श्रीवास्तव,


गोण्डा : करनैलगंज तहसील परिसर में मंगलवार भारतीय किसान क्रांति यूनियन के तत्वावधान में किसानों एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में गरीब व किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुआ। इस दौरान भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार किसानो की समस्याओं पर ध्यान नही दे रही है। जिससे किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। बैठक को घनश्याम गोस्वामी, शांतीचन्दर मिश्र एवं मिट्ठूलाल सहित कई अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। इसके बाद एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार शिवदयाल तिवारी को सौंपा।

किसानों ने ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि ग्राम मुंडेरवा निवासी घनश्याम व फुलवारानी के पट्टे की भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराकर कब्जा दिलाने व पूर्व में दिये गए ज्ञापन की समस्याओं का 30 नवम्बर तक निस्तारण हो। यदि निर्धारित समय में निस्तारण नही हुआ, तो यूनियन को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर जयप्रकाश गोस्वामी, अनिल कुमार, सुनील कुमार, सालिकराम, गोली एवं अवधेश मिश्र सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...