गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)-- इटियाथोक शिक्षाक्षेत्र में प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप ठंड शुरू होते ही परिषदीय स्कूलों के बच्चों को स्वेटर वितरण का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार समय पर स्वेटर वितरण होने से बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी खुश दिख रहे है। मंगलवार को इलाके के विद्द्यालयो में स्वेटर वितरण किया गया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
सिसई बहलोलपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत मॉडल प्राथमिक विद्यालय डफालीपुरवा में छात्रों को निःशुल्क स्वेटर वितरण ग्राम प्रधान जंगबहादुर और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव, नवरत्न सिंह, दीपक नामदेव, आशुतोष शुक्ल, जयरानी देवी, सावित्री देवी, बिट्टा देवी, कुशुमलता सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
■ रमवापुर नायक के प्राथमिक विद्यालय में हुआ स्वेटर वितरण :
इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम रमवापुर नायक के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को स्कूली बच्चों को गर्म सूट वितरण किया गया। इस दौरान नानबाबू वर्मा ग्राम प्रधान समेत शिक्षकगण शामिल रहे।
इटियाथोक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बंजरिया में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान डॉ0 रामराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। बाद में बच्चों को स्वेटर वितरित हुवा। विद्यालय के बच्चों के चेहरे स्वेटर पाकर खिल उठे। इस दौरान विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश गौतम सहित अशोक यादव, दिलीप वर्मा, राहुल पाण्डेय, सहायक अध्यापिका रोली त्रिवेदी, प्रमोद तिवारी, राकेश गुप्ता, राजपति देवी, आंगनबाड़ी सहायिका माधुरी मिश्रा, एसएमसी अध्यक्ष रामकैलाश पाठक तथा अभिवावक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment