Tuesday, November 27, 2018

गोण्डा : इटियाथोक के करुआ पारा गांव में संयुक्त विकास आयुक्त गोरखपुर मंडल ने गांव का लिया जायजा// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)--
इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत ओडीएफ व नीर निर्मल गांव करुवापारा का जायजा मंगलवार को संयुक्त विकास आयुक्त मदन वर्मा गोरखपुर मंडल ने डीडीओ रजत यादव के संग गांव में अचानक पहुंचकर लिया। इस दौरान उन्होंने पानी टंकी का निरीक्षण किया साथ में मनरेगा, शौचालय, आवास, सीसी रोड आदि अनेक विन्दुओ पर भी जानकारी ली। इसी क्रम में नीर निर्मल परियोजना से आये सुनीत सोनकर व देवेश मिश्रा सहित जल निगम के जेई संजीत कुमार यादव से उन्होंने सम्पूर्ण गोंडा जिले में चल रही पेयजल योजना की जानकारी प्राप्त की और अभिलेख लिए। इस दौरान गांव के सेक्रेटरी राम अजोर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरेन्द्र तिवारी बब्बू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

संयुक्त विकास आयुक्त ने गांव में मौजूद पानी के टंकी की जानकारी प्राप्त की और प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी से पूछा कि कितने कनेक्शन अभी तक किए गए हैं। जिसके जवाब में बताया गया कि यहाँ 441 कनेक्शन हुए हैं। उन्होंने टंकी परिसर में बैठकर पूरे गांव को सप्लाई की जा रही पेयजल के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की। मौजूद टंकी ऑपरेटर शिव कुमार सैनी और प्रधान प्रतिनिधि धीरेन्द्र तिवारी से पाइप लाइन और कनेक्शन संचालन के बारे में पूछा। उन्होंने टंकी परिसर के आस-पास हो रहे इंटरलॉकिंग के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त की और वहां मौजूद मुंशी से इससे संबंधित आंकड़े प्राप्त किए। टंकी के हैंडओवर के संबंध में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी लेते हुए पूछा कि इस दौरान कौन- कौन उपस्थित थे। प्रतिमाह जलशुल्क के बारे में जानकारी ली, जिसपर प्रधान ने बताया कि प्रति कनेक्शन लोगों से 50 रुपये प्रतिमाह वसूले जा रहे हैं। बताया कि पिछले माह अक्टूबर में मात्र 109 लोगों ने उक्त शुल्क जमा किया है, जिसपर नाराज होते हुए संयुक्त विकास आयुक्त ने प्रधान से कहा कि सभी कनेक्शन धारकों से हर माह उक्त रकम जमा करवाने की कोशिश करें।

पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान से गांव में बनी समिति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही टंकी को दिए गए बिजली कनेक्शन और उसके बिलिंग के बारे में पूंछा। टंकी आपरेटर शिव कुमार सैनी से अंडरग्राउंड पाइप टूट जाने पर जोड़ने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पंप हाउस और स्टाफ क्वार्टर को भी जाकर देखा। उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव राम अजोर से पीएम आवास, मनरेगा, शौचालय आदि विकास कार्यो संबंधी जानकारी प्राप्त की। आवास लाभार्थियों को मिलने वाले रकम की जानकारी ली और मनरेगा श्रमिकों से कई सवाल जवाब किए। मौके पर मौजूद मनरेगा श्रमिक राम गोविंद और अतवारीलाल से जाबकार्ड मंगवाकर उसका अवलोकन भी किया। सरकारी स्कूल के दीवाल पर पीएम आवास के लाभार्थियों के नाम अभी तक नहीं लिखे जाने पर सचिव के प्रति नाराजगी जताई।

इस अवसर पर माधव राज तिवारी, प्रमोद पाडे, चंद्र प्रकाश तिवारी, प्रभाकर तिवारी, अजय मिश्रा, गोविंद सैनी, रामतेज, मास्टर सैनी, इरशाद अली, अतुल पांडे, मनोज शुक्ला, राम प्रसाद, दयाराम सैनी, सत्यदेव मिश्रा, जोखू सैनी, रामफेर तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...