गोण्डा। मुजेहना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक शाखा मतवरिया के कर्मियों की कार्यशैली व गतिविधियों से आजिज होकर भारतीय किसान यूनियन शाखा गोण्डा ने बैंक के मुख्य गेट पर पंचायत ठान दिया। और धरना शुरू कर दिया। इस पर मौके पर एलडीएम ने पहुचकर इन किसानों की समस्याओं को सुनते हुए इलाहाबाद बैंक की शाखा प्रबंधक को शीघ्र समस्या निस्तारण का आदेश दिया।सोमवार दोपहर में भारतीय किसान यूनियन के शिवराम उपाध्याय अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बैंक के मुख्य गेट पर आकर बैठ गए। और धरना करते हुए सभा आरंभ कर दी।
इनके साथ उपस्थित किसानों ने आरोप लगाया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी करने व छह महीने दौड़ाने के बाद भी किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाया गया। और न ही पुराने खातो के नवीनीकरण किए गए। तथा बैंक में दलालो के हावी होने का आरोप लगाया। अन्ततः लगभग 1:30 बजे अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक दशरथ सिंह ने आकर किसानों की समस्याएं सुनी। तीन फाइलें प्राप्त कर प्रबंधक वीरेंद्र मिश्र पर कड़ी फटकार लगाई। समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आस्वासन मिलने पर किसानों ने अपनी पंचायत स्थगित की।
शाखा प्रबंधक वीरेंद्र मिश्र का कहना था कि चोट लग जाने के कारण थोड़ा विलंब अवश्य हुआ। लेकिन बैंक में कर्मचारियों की कमी है। इस संबंध में अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक दशरथ सिंह ने कहा कि बैंक स्टाफ व्यवसाय के ऊपर ही बढ़ाया जा सकता है। लेकिन लेन-देन को सरल बनाने के लिए जगह जगह बीसी प्वाइंट खोले गए हैं। और भी आवश्यकतानुसार बीसी पॉइंट खोलने का प्रावधान है।
इस अवसर पर मायावती रमवापुर श्याम, दीप नारायण, राजदत्त प्रधान, हंसराज वर्मा, दयाराम वर्मा, सदानंद दूबे, संत शरण वर्मा, राजकरण मौर्य, अयोध्या विश्वकर्मा आदि के अतिरिक्त दर्जनों किसान शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment