गोण्डा। (प्रदीप पाण्डेय) इटियाथोक विकासखंड क्षेत्र के हरैयाझूमन ग्राम प्रधान सहजराम तिवारी को राष्ट्रीय एकता अवार्ड मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से नई दिल्ली में होने वाले इंडो नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में जिले के यह भव्य अवार्ड समारोह 25 नवंबर को द इन्डियन सोसायटी आफ इंटरनेशनल सभागार नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
इसमें नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री लोकेंद्र बहादुरचंद्र, नेपाल के प्रथम सेक्रेटरी जनरल आफ सार्क अर्जुन बहादुर थापा के कर कमलो द्वारा ग्राम प्रधान सहजराम तिवारी को ग्राम पंचायत और क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नेपाल सरकार द्वारा आयोजित पूर्व के एक कार्यक्रम में इनको सम्मानित किया जा चुका है। बताते चले की इस विशाल कार्यक्रम में देश विदेश के अनेक वीआईपी उपस्थित होंगे। जहाँ भारत के कुल 58 लोगो को अलग-अलग क्षेत्रो में उनके द्वारा किये गए बेहतर कार्यो के लिए सम्मानित किया जाना है। जिसमे गोंडा जनपद से सहजराम तिवारी अकेले सदस्य है।
No comments:
Post a Comment