Wednesday, November 21, 2018

गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र में अकीदत व हर्षोल्लास पूर्वक निकला बारह रवी उल अव्वल का जुलूस// सोनू श्रीवास्तव,


गोण्डा : करनैलगंज कस्बा समेत ग्रामीण इलाकों में बारह रबी उल अव्वल का त्यौहार बुधवार को जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम व अकीदत से निकाला गया। सरकार की आमद मरहबा के नारों से उस समय गूंज उठा, जब करनैलगंज कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया और बुधवार को जश्ने मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।
बारह रबी उल अव्वल के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। कस्बे के चौक चौराहों तथा गली गलियारों को भरपूर सजाया गया। जगह जगह कई शानदार गेट व मीनार भी बनाये गए।

जगह जगह मंच लगा कर बाहर से आये हुए नातख्वानों ने अपनी नात सुनाया। हाजी हारुन की जानिब बस स्टॉप चौराहे पर शानदार गेट बनवाया गया। ये जानकारी देते हुए अंजुमन सैदाये मोहम्मद के सदर फहीम अहमद पप्पू ने बताया की 11 रबीउल अव्वल की रात्रि में नौ बजे घंटाघर के बंधू मस्जिद से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। जिसमे कसबे की सभी कमेटियां शामिल हुईं। जो बड़े ही धूमधाम से सरकार की आमद मरहबा के नारों के साथ अपने रवायती रास्तों से होता हुआ लोहिया पुल सुबह चार बजे पहुंचा।

वहीँ पर कब्ल नमाज फज्र ख़त्म किया गया। जुलूस की सरपरस्ती नगर के साबिक चेयरमैन व इममे ईदैन अलहाज समीम अहमद अच्छन व सज्जादा नशीन मोहम्मद अहशानुल हक़ शाह बाके मियां ने किया। और बारह रबी उल अव्वल की सुबह यतीम खाना के बकाई चौराहे से एक बहुत बड़ा जुलुस निकाला गया। जिसकी सरपरस्ती यतीम खाना सफविया के सरबराहे आला सैय्यद शोएब बक़ाई व आबिद बकाई ने की। इस जुलुस में कसबे की सभी कमेटियों ने शिरकत करते हुए नगर के रास्तों से होकर सकरौरा के मदरसा इसलमिया बकाइया में जुलुस लेकर पहुंचे। और वहीँ क़ब्ल नमाज जोहर प्रोग्राम को बाद सलाम ख़त्म किया गया।इस मौके पर कमेटी के लोगों को सम्मानित भी किया गया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...