गोण्डा। परसपुर कस्बे के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा पर रविवार को बहन अनामिका के नेतृत्व में यातायात माह में सामूहिक योगदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान यातायात संबन्धी नियम एंव सुरक्षित यातायात की जानकारी भी दी गई।
सड़क हादसों में जान गवांने वालों की आत्मिक शान्ती, पीड़ित परिवारों की मानसिक शान्ती के लिए प्रजा पिता ब्रहृमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा परसपुर की ओर से विश्व स्मृति दिवस 18 नवम्बर के अवसर पर विशेष सामूहिक योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा संचालिका बहन अनामिका ने अपने सम्बोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व स्मृति दिवस है। प्रत्येक वर्ष 18 नवम्बर को सड़क हादसों में जान गवांने वालों की याद में स्मृति दिवस मनाया जाता है।
सड़क दुर्घटना में जीवन गवांने वालों की आत्मिक तथा पीड़ित परिवारों की मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन हुआ। 18 नवम्बर की सुबह 8 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में बताया कि विश्व यादगार दिवस को मनाने का उद्देश्य में सड़क दुर्घटना से पीड़ित व घायलों को उपयुक्त सेवाएं और सहयोग देने के प्रति संवेदनशीलता और गम्भीरता बढ़ाना है। साथ ही सड़को का उपयोग करने वालों के लिए खतरे कम करने के लिए उनके प्रति "सतर्कता बढ़ाना इसका मुख्य उद्देश्य है।
बहन अनामिका ने बताया कि अब यातायात सुरक्षा के लिए क्रियाशील प्रयत्नों के अलावा मानव चेतना को भी जागरूक एंव सशक्त करने की आवश्यकता है।
साथ ही यात्रा के दौरान "वाहन चलाते समय, शांति और एकाग्रता बनाएं रखने के तरीके बताए। तथा सुरक्षित सड़क यात्रा के लिए, नियमों के प्रति सकारात्मक दृष्टि का निर्माण बनाये रखना चाहिए। इस अवसर पर बीके. सोनी बहन, बीके. इन्द्रजीत, डा० सुरेश चन्द्र तिवारी, विकास पाण्डे, कृष्णा, अनुराग, संजय, सन्दीप, सुजीत, मिथलेश, उमा, नीलम, विद्या, राधा, ममता आदि तमाम लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment