Wednesday, November 14, 2018

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने पेश किए अपने अपने हुनर// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र में बाल दिवस के अवसर पर स्वर्गीय श्री राम रंग वर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल इंदिरा नगर के बच्चों ने अपने अपने हुनर का जमकर प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रांगण में स्कूली छात्रों द्वारा मेले का आयोजन हुआ। जिसमें विशेष रूप से पुलिस चौकी बनाकर सुरक्षा के प्रति एक न्यायालय बनाकर न्याय के प्रति एक अस्पताल बनाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व कर्तव्यबोध कराना शामिल रहा। तथा रंगोली प्रतियोगिता व सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खासकर छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापक अध्यापिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। और उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए विद्यालय समिति ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंध तंत्र के द्वारा अलग से पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय के संस्थापक डॉ. बसन्त कुमार वर्मा ने सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू के जीवन शैली पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए जानकारी दी।तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।इस दौरान प्रधानाध्यापक सहित सभी अध्यापक गण व छात्रों के अभिभावकगण भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...