Monday, November 26, 2018

गोण्डा : मेहनौन विधायक ने किसानों की समस्या को लेकर गन्नामंत्री को भेजा शिकायती पत्र// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने गन्ना मंत्री को पत्र देकर चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों का शोषण किए जाने के संबंध में शिकायत की है। विधायक ने 26 नवंबर को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि गोण्डा जिले के विधान सभा क्षेत्र मेहनौन में स्थापित चीनी मिलों द्वारा किसानों का घोर उत्पीड़न किया जा रहा है। अगेती और सामान्य प्रजाति के गन्ना का बहाना लेकर मिलो द्वारा किसानों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। गन्ना किसान परिश्रम से गन्ना तैयार करके किराया व स्वयं के साधन से चीनी मिल तक गन्ना ले जाते हैं।

परंतु किसानों का गन्ना चीनी मिलों द्वारा क्रय न करके अगेती एवं सामान्य गन्ने का बहाना बनाकर उन्हें वापस कर दिया जाता है। जबकि किसान के पास सामान्य प्रजाति का पेड़ी गन्ना खेतो में खड़ा है। उसे पेंडी गन्ने की पर्ची पहले मिलना जरूरी है, जो नहीं दिया जा रहा है।

विधायक ने पत्र में कहा है की किसानो को यहां पर पेडी गन्ने का पर्ची न देकर अगेती के नाम पर उसका वाहन मिल द्वारा वापस कर दिया जा रहा है। जिससे उनका धन हानि और समय की हानि हो रही है। यही नहीं मिल के इस कृत्य से किसानों के सम्मान को ठेस भी पहुंच रही है, जिससे गन्ना किसानों सहित स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। विधायक ने अनुरोध किया है कि गन्ना किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए अविलंब निराकरण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें। विधायक द्वारा इस लिखा पढ़ी से क्षेत्र के लोगो में ख़ुशी व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...