Thursday, November 8, 2018

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र में जगमग रोशनी व पटाखे की गूंज रही दीवाली की धूम,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा) परसपुर कस्बे में दीपावली पर्व को लेकर बुधवार को यूं तो चारों तरफ खुशियां ही खुशियों का वातावरण रहा है। परसपुर कस्बे में दीपोत्सव का भरपूर चहल पहल रहा है। कस्बे के दुकान मकान प्रतिष्ठान से लेकर गांव गली गलियारे में दीवाली की जगमग रोशनी व खुशियों की धूम रही है। आमजन मानस ने दीप पर्व को लेकर जगह जगह दीपों की श्रृंखला बनाये। और दीप जलाकर महालक्ष्मी गणेश का पूजा पाठ किया। धूप दीप नैवेद्य के साथ महालक्ष्मी की पूजा आरती व आराधना किया। मिठाई बांटकर कर दीपोत्सव की खुशियाँ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। परसपुर कस्बे के विभिन्न मार्गों पर बच्चों ने आतिशबाजी की। पटाखे फोड़े, तथा आसमान में अग्नि पैराशूट को छोड़ा।

परसपुर कस्बे में बाल संकीर्तन मण्डल के तत्वावधान में परंपरागत दीवाली के उपलक्ष्य में श्री गणेश लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जा रहा है। परसपुर कस्बे के चौक बाजार स्थित श्री शंकर मन्दिर पर श्री गणेश लक्ष्मी व सरस्वती की प्रतिमा प्रतिस्थापित की गई है। वैदिकीय मन्त्रोच्चारण के साथ बुधवार को महालक्ष्मी गणेश सरस्वती का पूजा अर्चन हुआ। वहीं आटा सदर में लक्ष्मी पूजन की भव्य झांकी सजाई गई। और विधिपूर्वक पूजा पाठ किया गया। यह सिलसिला देर रात तक बना रहा है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...