Tuesday, October 17, 2017

गोण्डा- परसपुर कस्बे के बीआरएस कॉलेज में धनतेरस पर हुआ रंगोली प्रतियोगिता,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर कस्बे में धनतेरस पर्व के अवसर पर बीआरएस कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया। छात्र छात्राओं के अलग अलग समूह बनाकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें कॉलेज के होनहार बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। और एक से बढ़कर एक मनमोहक व आकर्षक रंगोली तैयार किये। इस रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम रूबी हाउस, द्वितीय एमराल्ड हाउस, तृतीय तोपाज व सफायर हाउस टीम रही है।

प्रथम श्रेणी रूबी हाउस के दुष्यंत सिंह, आमीन बानो, धरा गुप्ता, प्रभु नाथ, अभिनव सिंह, अर्णव सिंह एवं द्वितीय एमराल्ड हाउस के कशिश सिंह, आश्चर्य, रविंकर सिंह, सौम्या मिश्रा, अंश एवं तृतीय सफायर श्रेया पाण्डेय, ओंकार मिश्र, साक्षी सिंह, मानसी सिंह, आश्चर्य शुक्ला, आदर्श शुक्ला एवं चतुर्थ तोपाज हाउस के विजेताओं को विद्यालय के प्रबंधक श्रीराम सिंह ने पुरस्कृत किया। प्रतिभागी विजेताओं को श्री सिंह ने थाली प्लेट गिलास व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य स्मिजु सन्नी, शिजू थॉमस, शिक्षक अखिलेश सिंह, शुभम सिंह, वंश बहादुर सिंह, ओपी तिवारी, बीएन तिवारी समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...