◆ सीएचसी में तैनात महिला चिकित्सक के खिलाफ लूट का केस दर्ज,
◆ सीएचसी अधीक्षक ने जांच के लिये गठित की तीन सदस्यीय टीम,
गोण्डा। परसपुर सीएचसी पर डिलवरी के लिये आयी एक प्रसूता के परिजनों ने महिला चिकित्सक डॉ रेखा सिंह पर रुपया के बदले पायल गिरवी रखवाने का परिजनों ने आरोप लगाया है। जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस तथा चिकित्सा अधीक्षक से की है। जानकारी के मुताबिक- परसपुर थाना क्षेत्र के बनवारिया निवासी मिश्रीलाल अपने प्रसूता बेटी को डिलवरी के लिये सीएचसी परसपुर लाया था। अस्पताल में मौजूद महिला चिकित्सक ने प्रसूता का चेकअप किया। और उसके बेटी के डिलवरी यहां ठीक ढंग से नही हो पाएगी। इसे बाहर स्थित अपने क्लिनिक में भर्ती करने को कहा।
परिजनों के आरोप है कि महिला चिकित्सक के कहने पर उसने अपनी बेटी को इंटर कॉलेज गेट के पास उसी के क्लिनिक में भर्ती करा दिया। उससे इलाज के लिये रात दस बजे पांच हजार रुपये की मांग की गई। परिजनों ने इतने ज्यादा रकम न दे पाने की असमर्थता जताई। तो देर रात को महिला चिकित्सक ने इलाज करने से इंकार कर दिया। परिजनों को कहना है कि उसकी पत्नी तथा उसकी दो चाची प्रसूता बेटी के साथ क्लिनिक पर रही हैं। कि महिला चिकित्सक ने यह कहकर पांच हजार रुपये के बदले तीन जोड़ी पायल गिरवी रखकर इलाज किया कि रकम मिलने पर वह पायल वापस कर देगी।
मंगलवार को सुबह चार बजे महिला चिकित्सक ने इलाज के लिये जवाब देते हुए उससे पन्द्रह सौ रुपये उसकी जेब से निकाल लिया। और कहा कि प्रसूता के पेट मे बच्चा फंसा होना बताकर इसके लिये जिला अस्पताल से इलाज कराने को कहा। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने तथा सीएचसी परसपुर में की है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने कहा कि- इसकी शिकायत मिली है। प्रकरण गम्भीर है। इसके के लिये तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच करवाई जा रही है। तीन दिन भीतर जवाब मिलने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी।
परसपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि- तहरीर मिली है। पीड़ित की तहरीर पर महिला चिकित्सक के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment