Monday, March 4, 2019

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के शिवालयों में शिवरात्रि को उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़// पीएन मिश्रा, ◆ आदिनाथ महादेव मंदिर फूलनाथ आश्रम बेलवा पुरवा में वार्षिक भण्डारा संपन्न,


गोण्डा। धानेपुर क्षेत्र शिवालयों में सोमवार की सुबह से ही बेलपत्री पुष्प अक्षत मिष्ठान चढ़ावा करने को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी रही है। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय, शिव भोले के जयकारे से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान रहा है।

धानेपुर क्षेत्र के बेलवार पुरवा में स्थित आदिनाथ महादेव मंदिर स्वर्गीय फूलनाथ आश्रम में 25 वर्ष पूर्व महन्त योगी फूलनाथ ने शंकर मंदिर शिवाला की स्थापना करायी। इस पावन स्थान पर 25 वर्षो से निरन्तर महाशिवरात्रि को भण्डारा आयोजित होता है। सोमवार को महा शिवरात्रि को 25 वां वार्षिक भण्डारा आयोजित हुआ। दूर दराज के महिला पुरुष समेत सैकड़ों शिव भक्तों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किये। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के आयोजक रहे महन्त योगी फूलनाथ 22 नवम्बर 2017 को ब्रह्मलीन हो गये। इसके बाद उनके शिष्य योगी भोलेन्द्र नाथ इस मंदिर के कर्ता धर्ता बने।

भण्डारे में मेहनौन बिधायक बिनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भइया के बड़े भाई जिला पंचायत सदस्य महन्त ओमकार बन, सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया का सहयोग रहा है। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश शुक्ला, प्रमोद कुमार पाण्डेय, रामजन्म वर्मा, शीतला प्रसाद आजाद, राम सिंह वर्मा, सुरेश तिवारी मुनीन्द्र शर्मा, दीपक यादव, सोनवरसा मंदिर शिवाला के महंत सहित काफी श्रद्धालु शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...