गोण्डा। परसपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों और शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक अध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह ने हड़ताल को आखिरी लड़ाई बताया। तथा पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने तक इसे जारी रखने की बात कही।
ब्लाक के शिक्षकों व अधिकारियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को छह दिवसीय हड़ताल प्रारंभ किया। जिसकी अध्यक्षता इन्द्र प्रताप सिंह ने की। जिसमें नन्द कुमार सिंह शिक्षक, रूप नरायन भारती, अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, घनश्याम सिंह, तिलकराम वर्मा, दुर्गा प्रसाद शर्मा समेत कई शिक्षक अपने अपने विद्यालय को बंद करके हड़ताल में शामिल रहे हैं।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, इन्द्र प्रताप सिंह, हंस राज, नन्द कुमार सिंह, रत्न प्रिया सिंह समेत दर्जनों कर्मचारी अधिकारी ने डीपीएस के समर्थन में सभा को सम्बोधित करते हुए अपने अपने विचार रखे।
No comments:
Post a Comment