गोण्डा। मुजेहना ब्लाक में अचानक पहुँचकर डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र राम प्रजापति ने सोमवार की देर सायं संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी एडीओ पंचायत व सचिव के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 16-17, 17-18, 18-19 में अपूर्ण आवास, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतो में बनने वाले अपूर्ण शौचालयो की समीक्षा बैठककर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उपस्थित लोगो को बताया कि मुजेहना ब्लॉक की 57 ग्राम पंचायतो में वित्तीय वर्ष 17-18 के 78 आवास, वर्ष 18-19 के 51 आवास अभी भी अपूर्ण है। जिन्हें अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाये।
डीसी मनरेगा वित्तीय वर्ष 16-17 के अपूर्ण आवासो की जानकारी मीडिया को नहीं बता पाए। डीसी मनरेगा बोले कि इसकी जानकारी उन्हें नही है। उन्होंने उपस्थित सचिवो को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों को मनरेगा योजना द्वारा कराये गये सभी कार्यो में कार्यस्थल पर सीआईबी बोर्ड ईटो द्वारा बनवाकर लगवाने का निर्देश दे। साथ ही साथ नई बेस लाइन सर्वे के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को जल्द ही शौचालय बनवाने को प्रेरित करें। जिससे समय से एक साथ सभी शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।
इस अवसर पर संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी योगेश प्रताप सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत दिलीप कुमार उपाध्याय, अनिल चौधरी, रत्नाकर गुप्ता, राम मूरत वर्मा, राकेश मौर्या, सुनील कुमार सोनकर आदि सचिव गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment