गोण्डा। करनैलगंज के सीएचसी के तहत 10 फरवरी से आयोजित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन के लिए अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज कार्यालय सभागार में ब्लॉक स्तरीय समन्वय बैठक की गई। जिसमें अभियान को ब्लॉक स्तर पर चरणबद्ध तरीके से सफलता पूर्वक संचालन करने संबंधी दिशा निर्देश जारी करते हुए विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी रमाकांत वर्मा ने की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चंद्र ने कहा कि इन अभियानो के कारण वर्ष 2018 में मरीजों की कुल संख्या तथा मृत्यु दर में भारी कमी आई है।
इस मौके पर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजय कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व माइक्रो प्लान बनाकर जनपद को प्रेषित करना है। जिसमें सभी विभाग अपना अपना माइक्रो प्लान बनाकर समुदायिक स्वास्थ्य करनैलगंज को उपलब्ध करायेंगे। जिसे 8 फरवरी तक जनपद को प्रेषित कर दिया जाएगा। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ मुदस्सिर ने बताया कि इस अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नगर विकास विभाग पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग पशुपालन विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग कृषि एवं सिंचाई विभाग सहित 11 मुख्य विभागों विभागों के साथ संबंध स्थापित करते हुए एक साथ काम किया जाएगा।
बीसीपीएम सुरेंद्र यादव ने कहा कि वेक्टर नियंत्रण साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, विद्यालय में संवेदीकरण तथा जनसंवाद द्वारा जागरूकता उत्पन्न करने इत्यादि विभिन्न गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस मौके पर यश करण वर्मा, कृष्ण कुमार मौर्य, आशीष सिंह, डॉ आरके वर्मा, राहुल तिवारी, सुशीला मिश्रा उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment