Sunday, February 3, 2019

गोण्डा : परसपुर नगर पंचायत में सड़क की पटरियों के अवैध अतिक्रमण हटाने को प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी//राजन कुशवाहा,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर कस्बे में रविवार को पुलिस बल समेत अफसरों ने सड़क की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है। इससे पहले नगर पंचायत ने सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये अपील किया। किन्तु सड़क की पटरियों का अवैध अतिक्रमण न हटने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए।

परसपुर कस्बे के विभिन्न मार्गों पर रविवार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये प्रशासन ने इसके दायरा का माप चिन्हांकन किया। तथा दुकानदारों से सड़क पटरियों के अवैध अतिक्रमण शीघ्र ही हटाने की अपील किया। बताया जा रहा है कि बीते वर्ष नव गठित नगर पंचायत परसपुर में विकास कार्य तेजी से प्रारंभ है।

इस बाबत परसपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के कई वार्डो में नाली, इंटरलाकिंग निर्माण कार्य प्रगति पर है। परसपुर कस्बे के बालपुर मार्ग, बेलसर मार्ग, करनैलगंज मार्ग एवं भौरीगंज मार्ग पर बिजली, सड़क की पटरियों पर इंटरलाकिंग, नाली नाला निर्माण जैसे कई कार्य होने हैं।

कस्बे में नाली नाला निर्माण, इंटरलॉकिंग, बिजली खम्भे आदि लगवाने में सड़क की पटरियों का अवैध अतिक्रमण बाधक साबित हो रहा है। इस दौरान शिवाकांत दूबे प्रभारी अमीन, पीडब्ल्यूडी, शिव दयाल तिवारी, नायब तहसीलदार परसपुर, बीएन सिंह परसपुर थानाध्यक्ष, महेश चंद्र लेखपाल, राजेंद्र प्रसाद कानून गो, सभासद अंशू शुक्ला, लल्लन सिंह, रहमत अली समेत पुलिस बल मौजूद रहा है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...