Tuesday, February 5, 2019

गोण्डा : नवाबगंज क्षेत्र में घने कोहरे के चलते थाना क्षेत्र के दो अलग अलग हुए मार्ग दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत// ओपी मिश्रा,


गोण्डा। नवाबगंज क्षेत्र में घने कोहरे के चलते थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगह हुए मार्ग दुर्घटना में दो व्यकितयों की मौत हो गयी। कटरा - अयोध्या मार्ग पर स्थित टेढ़ी पुल के पास मंगलवार की सुबह बालू लदे ट्रैक्टर ट्राला ने पैदल जा रहे एक वृद्ध को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित पहेलवानवीर मंदिर के सामने ट्रैक्टर वाहन के चपेट में  40 वर्षीय युवक आ गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार की रात व मंगलवार की सुबह से ही घने कोहरे व कड़ाके की ठंडक रही है। घने कोहरे के चलते सोमवार की देर रात करीब ग्यारह बजे थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर पहेलवान वीर मंदिर के पास नवाबगंज तरबगंज मार्ग पर ट्रैक्टर चालक ने थाना तरबगंज के भानपुर गांव के निवासी भगवत लाल तिवारी 40 को ठोकर मार दी। जिससे भगवत लाल की मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। तथा घटना की सूचना थाना तरबगंज को दी गयी। मृत व्यक्ति के परिजनो को इस की सूचना दी गयी। दूसरी घटना मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र परसपुर के अभईपुरवा निवासी पंगुल लोनिया उम्र करीब 55 पुत्र सुखराज मंगलवार को अयोध्या धाम से स्नान करके पैदल वापस आ रहे थे। वह कटरा भोगचन्द्र स्थित टेढ़ी नदी के पुल पार किया। तभी पीछे से तेजगति से आ रहे बालू लदे ट्राला ने जोरदार ठोकर मार दी। इस से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

इस बाबत थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया पहेलवानवीर मंदिर के पास सोमवार की देर रात करीब ग्यारह बजे पहली घटना हुयी है। मृतक थाना तरबगंज के भानपुर का रहने वाला है। उसकी पहचान भागवत तिवारी 40 वर्ष के रुप में हुई। दूसरी घटना मंगलवार सुबह करीब सात बजें की है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...