गोण्डा। पैसे की लालच में नियमों को ताक पर रखकर एक ही परिवार के दो लोगों को ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास का आवंटन कर दिया। जिसकी शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से लिखित पत्र सौपकर शिकायत किया।
शिकायतपत्र के अनुसार गावँ में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान आवास केवल अपने चहेतों को छोड़ कर और किसी को नही दे रहे हैं। मामला बभनजोत ब्लाक के इस्मैला ग्राम सभा का है। जहां एक ही घर में दो लोगों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित कर दिया। शिकायतकर्ता ओम प्रकाश ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के मिलीभगत से पात्रों को सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबो को नहीं मिल पा रहा है। बंदरबाट के चलते एक ही परिवार में पिता पुत्र जो कि संयुक्त रूप से रह रहे तिलकराम पुत्र छक्कन व राकेश पुत्र तिलकराम को सेक्रेटरी ने नियमो को ताक पर रहकर दोनो के नाम प्रधानमंत्री आवास आवंटित कर दिया है। जिसकी जांच के लिए संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा हैं।
No comments:
Post a Comment