Thursday, February 21, 2019

गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र के बैकुंठ नाथ महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र के बैकुंठ नाथ महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। इस दौरान रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मुख्य अतिथि अनिल कुमार मिश्र व प्राचार्य डॉ पीएन मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुत की। भजन लोकगीत एकांकी के माध्यम से स्वच्छता का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्री अनिल मिश्र ने कहा कि एनएसएस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं में समाज के प्रति नई दिशा मिलती है। नए अनुभवों का बोध होता है। और युवाओं को सतत विकास करने के लिए प्रेरित करती है।

प्रवक्ता डॉक्टर संतोष मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। और एकता में शक्ति होती है। इससे राष्ट्र का गौरव बढ़ा सकते हैं। डॉक्टर ए के त्रिपाठी ने कश्मीर के पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ जवानों के नाम एक दिया जलाने का संकल्प दिलाया। और पर्यावरण जागरूकता तथा स्वच्छता अभियान के विषय में लोगों को जागरूक किया। तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मुख्य फोकस रहा। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी क्रमशः डॉक्टर संजय शुक्ल डॉ मनोज ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डीके मिश्र, पीके द्विवेदी, उमा रमन सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, शिवम, राजकुमार यादव, शोभित, कीर्ति, सौम्या पाठक, रजनीश, मांडवी, जनक नंदिनी, प्रीति, नीलू, मनीषा, अनीषा पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...