Sunday, February 3, 2019

गोण्डा : छपिया क्षेत्र के एक गांव में छात्र की गला रेतकर हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज// प्रदीप गुप्ता,


गोण्डा। छपिया क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पहले घर से गायब हुये चौदह वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस हत्या के मोटिव और हत्यारों से अभी भी दूर है। कई टीमें इस मामलें के खुलासे में लगायी गयी है। फिर भी नतीजा सिफर ही है। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने भी मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का सघन निरीक्षण किया। और एसओ बृजेन्द्र पटेल सहित अन्य टीमों को घटना के खुलासे का निर्देश दिया। शनिवार को मिले छात्र के शव से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकलवाया।

पुलिस की कार्य शैली से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। चार घंटे तक प्रदर्शन कर मामले के खुलासे की मांग की। एडिशनल एसपी हृदेश कुमार और विधायक प्रभात वर्मा के आश्वासन पर परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया। बताया जाता है कि 30 जनवरी की शाम पंकज कुमार जायसवाल पुत्र राम प्रसाद घर से गायब हो गया था। एसओ बृजेन्द्र पटेल ने बताया कि पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक फरवरी को बच्चे के गायब होने का मामला दर्ज किया था। शनिवार को कक्षा सात का छात्र पंकज का शव गांव के किनारे एक कुआं में मिला। सीओ एसके रवि, मनकापुर कोतवाल अशोक सिंह, एसओ खोड़ारे राकेश कुमार, धानेपुर एसओ अतुल चतुर्वेदी, एस ओ मोतीगंज गोरख नाथ सरोज सहित पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हत्या कर साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज-
एसओ बृजेंद्र पटेल ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया गया है। मृतक युवक के पिता रामप्रसाद के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ 302, 201 आईपीसी धारा बढ़ा दिया गया है।

प्राप्त सूचनानुसार पुलिस ने कई लोगों को गिरप्त में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्याकांड के जल्द से जल्द खुलासे को लेकर छपिया पुलिस के साथ साथ क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम, डॉग स्कवायड, सर्विलांस, सीआईडब्लू, फील्ड यूनिट, महिला पुलिस की टीमें लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...