Thursday, February 7, 2019

गोण्डा : एलबीएस डिग्री कॉलेज में नौ फरवरी से शरू होगा शास्त्री समारोह// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। नगर के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "शास्त्री-समारोह" का आयोजन किया गया है। यह समारोह 9 फरवरी से प्रारम्भ होकर 14 फरवरी तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 हरिप्रकाश श्रीवास्तव व समारोह के संयोजक डॉ अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि "शास्त्री-समारोह" पिछले कुछ वर्षों से एक दो दिन के कार्यक्रम के रूप में सिमट कर रह गया था। जबकि दशक भर पहले सप्ताह भर का आयोजन किया जाता रहा। मध्यावधि में लुप्त हुई परम्परा को पुनः आचरण में धारण किया जा रहा है। जिसके बाद समारोह का आयोजन 9 फरवरी से 14 फरवरी तक किया गया है।

प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि 9 फरवरी को समारोह का उदघाटन, राहुल सांस्कृत्यायन विश्वविद्यालय, छपरा (बिहार) के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। समारोह के दौरान अन्तरमहाविद्यालय स्तर पर निबंध, वाद-विवाद व रंगोली की प्रतियोगिताएं होंगी तथा महाविद्यालय स्तर पर आशु-भाषण, प्रश्नोत्तरी व पोस्टर प्रतियोगिताएं होगी।

डॉ सिंह ने बताया कि समारोह में प्रबुद्ध वर्ग के लिए राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमे "भारत मे माओवादी समस्या" जैसे प्रमुख व ज्वलंत मुद्दों पर देश के कई विश्वविद्यालयों से आये विद्वान अपने विचार व शोध प्रस्तुत करेंगे। डॉ सिंह ने बताया कि समारोह का समापन 14 फरवरी को पुरस्कार वितरण के बाद होगा जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

डॉ सिंह ने बताया कि "शास्त्री- समारोह" की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिसमे महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य अपने अपने दायित्वों को लेकर काफी उत्साहित है। समारोह के दौरान अनुशासन के दायित्व का निर्वहन महाविद्यालय के मुख्यनियन्ता डॉ जितेंन्द्र सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक, मानसिक व तार्किक विकास होता है। जिसको लेकर सभी मे उत्साह का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...