■ 15 फरवरी तक फीड होगा मतदान कार्मिकों का डाटा
गोण्डा। आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मतदान कार्मिकों की डाटा फीडिंग सम्बन्धी प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी कार्मिक सीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
प्रभारी कार्मिक ने बताया कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पोलिंग पर्सनल्स की ड्यूटी के लिए कार्मिकों का डाटा फीड कराया जा रहा है जिसके लिए सभी विभागों से कार्मिक के लिउ नामित नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के कार्मिकों का डाटा निर्वाचन आयोग की बेबसाइट पर आनॅलाइन फीड करना होगा।
मास्टर ट्रेनर डीआईओ एनआईसी गिरीश कुमार ने सभी नोडल अधिकारियों को कार्मिकों की फीडिंग सम्बन्धी बारीकियों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रभारी कार्मिक ने बताया कि श्रेणीवार कार्मिकों की फीडिंग आयोग की वेबसाइट पर की जाएगी। 15 फरवरी तक सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के कार्मिकों का डाटा आयोग की वेबसाइट पर फीड करना होगा।
प्रशिक्षण में जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीपीओ दीपाली पाण्डेय, पीओ डूडा, एक्सईएन आरईएस, सहित सभी विभागों के कार्मिक नोडल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 06 फरवरी 2019
No comments:
Post a Comment