■ व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश
गोण्डा। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने शनिवार को तहसील करनैलगंज कार्यालय व परिसर का औचक निरीक्षण किया तथा मिलीं खामियों को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने तहसील में पहुंचकर एक-एक पटल व अनुभाग का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण में डीएम ने गार्ड फाइल, एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलादारों की पत्रावलियों, तीनों मजिस्ट्रेटों के कोर्ट पर लम्बित तीन-तीन फाइलें, बार कोडिंग, वसूली, अधिष्ठान, सेवा निवृत्त होने वाले कर्मियों की अद्यतन स्थिति व सूची, नकल, तीन बड़े बकायादारों के नाम व उनसे वसूली की स्थिति, आॅडिट आपत्तियों, आवंटन, नकल की लाॅग बुक, नियोक्ता प्रभार, पूरे वर्ष में निर्गत खतौनियों की संख्या व उसके सापेक्ष जमा की गई धनराशि का मिलान, आइजीआरएस, न्यायालयों पर एक वर्ष में निस्तारित वादों की संख्या व लम्बित कुल वाद, संग्रह अनुभाग, रजिस्ट्री कार्यालय, कम्प्यूटरीकृत खतौनी कक्ष, फीडिंग कक्ष, एसडीएम व तहसीलदार कोर्ट, आशुलिपिक कक्ष, सप्लाई आफिस, नजारत, ई-डिस्ट्रक्ट सेल, आदि का निरीक्षण किया।
अभिलेखागार के निरीक्षण में अभिलेख के बन्डलों पर गोसवारा दर्ज नहीं मिला मिला बन्डलों में रखे अभिलेखों का क्रम सही नहीं पाया गया। तथा वहां पर कार्यरत कर्मियों की नेम प्लेट लगी नहीं मिली। डीएम ने तत्काल नेम प्लेट लगवाने के निर्देश एसडीएम को दिए। खतौनियों का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने विगत एक वर्ष में कुल निर्गत खतौनियो की संख्या व उसके सापेक्ष राजस्व जमा किया कि नहीं का ब्यौरा तलब किया है। इसके साथ ही अमीनों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष की गई वसूली का भी निरीक्षण किया।
डीएम ने कोर्ट के निरीक्षण में निस्तारित हो चुके मुकदमों की फाइलें रैण्डम चेक किया तथा किए गए आदेश को स्वयं पढ़ा। संग्रह अनुभाग के निरीक्षण में ज्ञात हुआ कि सितम्बर 2018 के बाद से कोई भी आरसी बैंक द्वारा नहीं जारी की गई। डीएम ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे बड़े बकायादारों के खिलाफ नोटिस जारी कराकर वसूली कराए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम करनैलगंज आर0के0 वर्मा, तहसीलदार मिश्री सिंह चैहान, नायब तहसीलदार करनैलगंज, डीएम के ओएसडी जुगुल किशोर मिश्रा सहित तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment