गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनेशपुर ग्रंट का ब्लाक के एडीओ पंचायत फूलचंद श्रीवास्तव ने बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की अनेक व्यवस्थाये देखी। स्मार्ट क्लास के साथ ही बच्चों से संवाद कर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। मौके पर आगा खान फाउंडेशन से नंदिनी वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जटाशंकर पांडेय, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवराज सहित स्टाफ के सभी लोग मौजूद रहे।
इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत मिशन कायाकल्प के तहत अनेक परिषदीय विद्यालयों का सौन्दर्यकरण इन दिनों तेजी से किया जा रहा है। इस योजना के तहत यहां टाइल्स लगाने, शौचालय दुरुस्त करवाने, बाउंड्रीवाल बनवाने जैसे तमाम कार्य हो रहे है। विद्यालयो में रंगाई पुताई और वॉल पेंटिंग के द्वारा उन्हें नया रूप देने की कोशिश की जा रही है। इस कार्य में क्षेत्र के सम्बंधित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव सहित अनेक लोग लगे हुए हैं।
इसी क्रम में बुधवार को इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र में तैनात एडीओ पंचायत फूलचंद श्रीवास्तव ने कई स्कूलों में मिशन कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर सहित यहां के नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय बिहुरी, प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर ग्रांट, प्राथमिक विद्यालय परासखाल आदि का जायजा उन्होंने लिया और सम्बंधित ग्राम प्रधानो एवं सचिओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान एडीओ पंचायत के साथ आगा खान फाउंडेशन की सदस्य नंदिनी वर्मा, गांव के संबंधित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। बताते चलें कि मिशन कायाकल्प के तहत इटियाथोक क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा, हरैया झूमन, तेलियानी कानूनगो, कठौवा, संझवल, नारे महरीपुर, करुवापारा, लक्ष्मनपुर लालनगर आदि जगहों पर तेजी से कार्य चल रहा है। जो लगभग पूर्ण होने के कगार पर है।
No comments:
Post a Comment