गोण्डा। मुजेहना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगा शीशम का सूखे पेड़ को जेसीबी मशीन से उखाड़ने के दौरान गिरने से बगल में लगा ट्रांसफार्मर पोल समेत गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे अस्पताल की बिजली बाधित हो गयी है। उधर पेड़ के गिरने से ट्रांसफर समेत विद्युत पोल गिरने से हुए नुकसान को देखते जेसीबी चालक मौके से खिसक लिया। बताया जाता है कि सीएचसी परिसर में लगा एक शीशम का पेड़ सूख गया था। जिसे बुधवार की रात को जेसीबी मशीन से उखाड़ने का प्रयास किया जा रहा था। हालांकि जेसीबी मशीन किसके कहने पर पेड़ को उखाड़ रही थी, इस पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।
विद्युत उपकेंद्र धानेपुर के प्रभारी जेई अजमत अली ने बताया कि सीएचसी के डाक्टर जेसीबी मशीन लगाकर परिसर में लगे पेड़ को उखाड़वा रहे थे। तभी पेड़ के गिरने से तीन चार पोल टूट गया। और ट्रांसफार्मर गिरने से विजली व्यवस्था में खराबी आ गयी। जिस के कारण अस्पताल की बिजली बाधित हो गई। जिसे केबल के जरिये बहाल करा दी गई है। इस की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई है। जेई ने बताया कि नुकसान होने के बाद डॉक्टर ने सूचना दी। पहले बताते कि पेड़ को हटाना जरूरी है। तो बिजली का तार खोल दिया जाता। जिससे नुकसान से बचाया जा सकता था।
No comments:
Post a Comment