गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। नगर स्थित नलिनी एकाडेमी के संस्थापक व गांधी विद्यालय इण्टर कालेज के पूर्व शिक्षक, शिक्षा के प्रति अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले रामशरण 'गुरुजी' की प्रथम पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई। विद्यालय परिवार व आगन्तुकों ने खैराबाग बडगांव के विद्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनकी प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान धनश्याम लाल ने कहा कि स्व0 श्री रामशरण गुरुजी जब तक श्री गांधी विघालय में शिक्षक रहे वे गरीब छात्रों को अपने घर पर बुलाकर निःशुल्क पढाते रहे और उनका शुल्क भी स्वयं जमा कर देते रहे।
विघालय के प्रबंधक और क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार पंकज कुमार भारतीय ने कहा कि वे मेरे पिता और गुरु दोनों थे। आज हमे समाज में जो प्रतिष्ठा मिल रहा है वह उन्ही की देन है। कहा की उन्ही की प्रेरणा के चलते नालिनी एकाडेमी निरन्तर प्रगाति के पथ पर अग्रसर है। समाज व शिक्षा के प्रति जो कार्य अधूरा रह गया है, उनको हम सभी मिलकर आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
वही खैराबाग जूनियर हाईस्कूल विघालय के छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान, अग्रेजी रैपीडेक्स की किताब कापी व पेन उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रधानाअध्यापिका संध्या गौड, आबिदा खान, रुपल यादव, ललिता यादव, नेहा, रागिनी कश्यप, बृजपाती, रामसागर एडवकेट, सुनील कुमार सहित अनेक छात्र छात्रएं व अविभावकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment