Friday, January 4, 2019

गोण्डा : मसकनवा क्षेत्र में घने कोहरे के चलते गन्ना ट्राला के चपेट में आकर दो घायल, एक की मौत// ओपी मिश्रा,

गोण्डा : मसकनवा क्षेत्र में घने कोहरे के चलते गन्ने लदे ट्राला और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया पहुंचाया गया। जहाँ तीनों घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसमें एक की मौत हो गयी। शुक्रवार को बभनान छपिया मसकनवा मार्ग पर रेलवे अंडर ग्राउंड के पास गन्ना लदे ट्राले से हुये भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार गढढे मे गिरकर घायल हो गए।

ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। आनन फानन में मौके पर चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव, एसआई मदन लाल जोगेश्वर पुलिस बल के साथ एसओ एसओ बृजेन्द्र पटेल ने मौके पर पहुंचकर अब्दुल रहमान, अमर दीप कहार और गौतम ग्राम मूडासरा कुरदा खुर्द थाना पौकोलिया जनपद बस्ती को बाहर निकाला। उपचार के लिए सीएचसी छपिया पहुंचाया।

तीनों को गंभीर हालत में गोंडा रेफर कर दिया गया गया। एस आई मदन लाल गौतम ने बताया कि घायलों को उपचार के लिये मय फोर्स एम्बुलेंस से गोंडा पहुंचाया गया। जिसमें गौतम की गोंडा में मौत हो गयी। अन्य दोनों घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। मसकनवा में तीनों युवक पाइप लाईन डालने का काम करके घर जा रहे थे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...