गोण्डा। बालपुर कस्बे में शहीद सुनील तिवारी के स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुँचें नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राम बहादुर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान ने शहीद सुनील तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उसके बाद मीडिया से कहा कि गोण्डा की धरती के इस लाल ने देश की आन-बान व शान के लिये शहीद होकर गोण्डा का नाम देश में रोशन किया। जिसके लिये जिलावासियों के साथ ही पूरे देश को गर्व है।
दोपहर में शहर के गांधी पार्क में शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे अशोक सिंह के स्मृति में शिक्षकों व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शोक सभा आयोजित की। जिसमें पूर्व डीएम राम बहादुर ने पहुँचकर श्रद्धांजलि दी। और अपने उदगार व्यक्त किये। राम बहादुर के साथ मौजूद नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान, महासचिव अब्दुल हलीम, प्रदेश अध्यक्ष कमर रज़ा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किये।
इटियाथोक मन्दिर चौराहे पर क्षेत्रीय गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों के साथ एकत्र जनसमूह ने राम बहादुर का स्वागत किया। खरगूपुर के पृथ्वीनाथ मन्दिर में पहुँचकर एकत्र भक्तों के साथ जलाभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया। तदोपरान्त झालीधाम मंदिर में पूजा पाठ किया। वहीं लोनावा दरगाह पर पहुंचकर चादर चढाई।
अम्बेडकर चौराहे पर नागरिक एकता पार्टी के कार्यालय का उदघा्टन करते हुये सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर समाज के दबे-कुचले, पिछड़े लोगों के कल्याण हेतु जाति-धर्म की राजनीति से अलग हटकर मेहनत से काम करने का संकल्प दिलाया।
बनघुसरा में वेंकटेश दत्त पाण्डेय के परिसर में आमजन, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी संघ के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में गोंडा लोकसभा से जिताने की अपील किया। जिससे कन्धे से कन्धा मिलाकर गोंडा में विकास कार्य कराया जा सके।
No comments:
Post a Comment