Wednesday, January 9, 2019

गोण्डा : धानेपुर की पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान उतरौला मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में पकड़ा खाद्यान्न// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। धानेपुर की पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान उतरौला गोंडा मार्ग पर रेतवागाड़ा के पास से काफी मात्रा में संदिग्ध अवस्था में कालाबाजारी के लिए जा रहा खाद्यान्न को पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गएखाद्यान्न को अपने कब्जे में लेकर पूर्ति विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से पूर्ति निरीक्षक तथा विपणन निरीक्षक ने थाने पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू की।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान रेतवागाड़ा गांव के पास एक ट्राली दिखाई दी। जिसे चेक करने के बाद खाद्यान्न होने की आशंका हुई। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आयी। तथा खाद्यान्न विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पाते ही पूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव तथा विपणन निरीक्षक राजेश तिवारी सुबह थाने पर पहुंच गए है।

थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि ट्राली में 98 बोरी चावल 49 कुंटल, 17 किलो, 650 ग्राम खाद्यान्न चावल के रूप में बरामद किया। जिसे पूर्ति निरीक्षक के सुपुर्दगी में एक कमरा लेकर रखवा दिया गया। विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...