गोण्डा। मसकनवा क्षेत्र के ग्राम बखरवा में पिछले दो वर्ष से रिक्त सरकारी राशन की दुकान का चुनाव काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को संपन्न हुआ। चुनाव में अमर सिंह वर्मा 108 वोटों से दुकान पाने में सफल रहें। ग्राम बखरवा में सरकारी राशन की दुकान से ठाकुर प्रसाद वर्मा के इस्तीफा देने के कारण पिछले दो वर्ष से दुकान रिक्त चल रहा था। इसके आवंटन के लिए पूर्व में आठ बार बैठक की गई लेकिन झगडे़ की आशंका के चलते बैठक को स्थगित कर दिया जाता था।
ग्राम पंचायत भवन के परिसर में सुबह से ही कोटे के दुकान का चुनाव को लेकर गहमा गहमी रही। दोपहर 12 बजे एडीओ सहायक विकास अधिकारी सहकारिता प्रमोद मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी विजय और ग्राम प्रधान निर्मला देवी की मौजूदगी में निर्वाचन का कार्य प्रारंभ हुआ जिसमें गांव के कुल 482 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। चुनाव में अमर सिंह वर्मा को 295 मत मिला जबकि सूर्यनाथ मिश्रा को 187 मत प्राप्त हुआ।
पर्यवेक्षक सहायक विकास अधिकारी सहकारिता प्रमोद मिश्रा एवं मसकनवा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों की गिनती करायी। तो अमर सिंह वर्मा को 295 वोट मिले। जबकि सूर्यनाथ मिश्रा को 187 वोट मिले। इसके बाद अमर सिंह वर्मा को 108 वोटों से विजयी घोषित किया।इस दौरान चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव, एसआई सुनील गौड़, गंगादीन यादव जयप्रकाश यादव, राम बहोर वर्मा पाटेश्वरी सिंह, अजय ओझा, अवधेश इसके राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment