Tuesday, January 8, 2019

गोण्डा : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर नामित किए नोडल अधिकारी, ■ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की तैयारियां शुरू,


गोण्डा। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों के सम्पादन के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए उनके साथ सहायक अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य में लगाए गए अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझ लें और अभी से निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्यवाही प्रारम्भ कर दें। जिससे निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न होेने पावे तथा स्वत्रंत एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराया जा सके।

जिला निर्वाान अधिकारी ने कार्मिक व्यवस्था एवं प्रशिक्षण के लिए सीडीओ, निर्वाचन व्यय लेखा व व्यय अनुवीक्षण व्यवस्था के लिए मुख्य कोषाधिकारी, ईवीएम मशीन की व्यवस्था के लिए एक्सईएन जल निगम, मतपत्र व्यवस्था व डाक मतपत्र के सभी आरओ, यातयात व्यवस्था के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, लेखन सामग्री एवं निर्वाचन सामग्री के लिए डीपीआरओ, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम एवं शिकायत के लिए उपनिदेशक कृषि, सांख्यकी सूचना के लिए डीएसटीओ, प्रेक्षक व्यवस्था व लाइजनिंग अफसर के लिए सीडीओ व वाणिज्य कर के अधिकारी, टेन्ट फर्नीचर, लाइट, साउण्ड आदि लिए एक्सईएन पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड, लंच आदि के लिए डीएसओ, दूर संचार व्यवस्था के एडीओ दूर संचार, माॅडल कोड आॅफ कन्डक्ट, शान्ति सुरक्षा व्यवस्था, बर्नबिलिटी, मैपिंग एवं जिला सुरक्षा योजना के लिए एडीएम, मीडिया मानीटरिंग व पेड न्यूज के लिए जिला सूचना अधिकारी, इन्फार्मेयान टेक्नालाजी एवं कम्प्यूटराइजेशन व्यवस्था के लिए डीआईओ एनआईसी, ईवीएम प्रशिक्षण, जागरूकता एवं स्वीप एक्टिविटी के लिए डीपीएमयू प्रदीप मिश्र, इलेक्शन प्लान एवं मानीटरिंग के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, वीडियोग्राफी व सीसीटीवी व्यवस्था के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, दिव्यांग मतदाताओं की व्यवस्था के लिए समस्त सहायक रिटर्निंग अफसर व जिला दिव्यंागजन कल्याण अधिकारी, निर्वाचक नामावलियों की कार्य प्रतियों की तैयारी के लिए एसओसी व सभी एएसडीएम तथा मतदेय स्थलों पर छाया पानी, शौचालय, बिजली रैम्प, फर्नीचर तथा टेलीफोन आदि की व्यवस्था के लिए सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी नोडल अधिकारियों की सहायता के लिए उनके साथ कार्य के अनुसार सहायक प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, एडिशनल एसपी हृदेश कुमार, सीआरओ कुन्ज बिहारी अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, एसडीएम सदर एन0एन0 त्रिपाठी, एसडीएम तरबगंज सौरभ भट्ट, एसडीएम मनकापुर जेबी सिंह, एसडीएम करनैलगंज आर0के0 वर्मा, सीटीओ, डीआईओ एनआईसी, सभी तहसीलदार, व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

◆◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 08 जनवरी 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...