Friday, January 4, 2019

गोण्डा : डीएम ने तैनात किए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 15 केन्द्रों पर 9036 अभ्यर्थी देगें परीक्षा,

: कड़ी निगरानी में होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

गोण्डा। छह जनवरी को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी जिसमंे 9036 अभ्यर्थी परीक्षा देगें। जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्षु श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर परीक्षा तैयारियों का जायजा लिया। तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा को पूरी सुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए डीएम द्वारा 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। डीएम ने साफ चेतावनी दी कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ करने का प्रयास करने वालों पर विषेष निगरानी रखी जा जाएगी। उन्होने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में शासन के निर्देषों का उल्लंघन कतई क्षम्य नही होगा। उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक दशा में यह सुनिष्चित किया जाय, कि कोई भी अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण न ले जा सके।

उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए कि स्टाफ की कमी होने पर किसी भी दषा में मनमाने ढंग से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। उन्होने कहा कि यदि किसी भी विद्यालय में स्टाफ कम है तो वे जिला विद्यालय कनरीक्षक अथवा बीएसए को अवगत कराएं उनके द्वारा ही कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देष दिए हैं कि होटलों आदि में रूकने वालों व बाहर से आने वालों नजर रखी जाय।

बैठक में एडीएम रत्नाकर मिश्र, एएसपी हृदेष कुमार, सीआरओ कुंजबहारी अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, बीएसए मनीराम सिंह, डीआईओ एनआईसी, पीडी, डीडीओ, डीपीओ, डीपीआरओ, एआरटीओ, डीसी मनरेगा डीसी एनआरएलएम, डीसीओ सहित सभी खण्ड षिक्षा अधिकारी, विद्यालयों के केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...