गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को को इटियाथोक सीएचसी पर चयनित लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
यह जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश में खुशहाली आए और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। बताया की सरकार के इस योजना का लाभ गरीब जनता को दिलवाने में स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका होगी।
श्री सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी को पाँच लाख तक के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है। इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी और बीजेपी के जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। प्रमाण पत्र वितरण करने का आरम्भ कल इस कार्यक्रम से होगा जो आगे भी जारी रहेगी।
श्री सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को पाँच लाख रुपये तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य और लाभार्थी उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment