गोण्डा। मुजेहना क्षेत्र के कांग्रेस के युवा नेता क़ुतुबुद्दीन खान उर्फ़ डायमंड ने ग्राम उज्जैनीकला में क्षेत्र के किसानो के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने फसल का दो गुना दाम और गन्ने का दाम 15 दिनों के अंदर देने का किसानों से वादा किया। लेकिन किसानो को न दोगुना दाम मिला, और न ही फसल का दाम दुगना हुआ। कुछ दुगना हुआ तो खाद और तेल का दाम बढ़ा। यहाँ तक कि गन्ने की पर्चियों पर पुराने ही दाम डाले जा रहे हैं। और जनहित से जुड़े सारे सामानों पर महंगाई बढ़ती जा रही है। जिससे आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है।
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी हमेशा ही आगे बढ़ रही है। हाल ही हुए चुनावी वादों के अनुसार पार्टी ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में कर्ज माफी के साथ साथ धान का खरीद रेट 2500 रुपए करना यह संकेत देता है कि किसानों के मुद्दों पर सिर्फ कांग्रेस सरकार ही गम्भीर है। प्रदेश सरकार अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाती तो इसके ख़िलाफ़ आंदोलन चलाया जाएगा। इस अवसर पर शुक्ला प्रसाद शुक्ला, रामदीन नेता, मसीहुद्दीन खान, शिव कुमार वर्मा, राजकुमार चौरसिया, पवन पांडेय, इश्तियाक शेख, झम्मन बीडीसी, रोज़ अली, विनय सिंह, सन्तोष वर्मा, सूरज तिवारी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment