■ जिले के उच्चाधिकारियों ने भी किया घटना का निरीक्षण
गोण्डा। खोडारे थाना क्षेत्र के एक गावँ में एक पुरुष व महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। घटना थाना क्षेत्र खोडारे के अंतर्गत ग्राम पिपरा बारा खां की है। यहाँ गांव के पूरब सूखे पोखरे के पास लगभग 27 वर्षीय युवक का शव पेड़ में फंदे से लटकता मिला। वहीं 22 वर्षीय एक युवती की संदिग्ध अवस्था में शव पोखरे में मिली। बताया जा रहा है कि दोनों शवों की पहचान नही हो पाई। युवक जैकेट पैंट पहने और युवती भूरा रंग का स्वेटर तथा सलवार सूट पहने रही है।
मृतक लड़के के पैंट से मोबाइल व लड़की की मोबाइल लड़की के शव के बगल मिली। ग्रामीणों की सूचना पर खोडारे पुलिस मौके पर पहुंची। मामला संदिग्ध देख स्थानीय पुलिस ने घटने की सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। मौके पर छपिया थानाध्यक्ष वृजेन्द्र पटेल, थानाध्यक्ष खोडारे इंद्रजीत यादव, चौकी इंचार्ज जयहरि मिश्रा, थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी सहित मय फोर्स थाने की पुलिस व क्षेत्राधिकारी मनकापुर एसके राव घटनास्थल पर पहुचे।
साथ ही जिले से फोरेंसिक टीम व एडिशनल एसपी गोण्डा व पुलिस महानिरीक्षक एके राय भी घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से मिले मोबाइल को सर्विलांस सेल पर लगा दिया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने बताया कि दोनों शव को जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा होगा।
No comments:
Post a Comment