Thursday, December 6, 2018

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र में बच्चों का टीकाकरण कर मीजिल्स-रुबैला बीमारियों से किया सुरक्षित// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोहिली पूरे सबसुख में मीजिल्स रूबैला टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रीति यादव स्वास्थ्यकर्मी द्वारा 93 बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया। प्रधानाध्यापक उजैर उददीन बताया कि विद्यार्थी टीका लगवाने के बाद अपनी कक्षा में जाकर अपने दूसरे साथियों को गर्व के साथ दिखा रहे थे कि उन्होंने टीका लगवाकर अपने आपको खसरा और रूबेला बिमारियों से सुरक्षित कर लिया है।

सी०एच०सी० अधीक्षक डॉ विवेक मिश्रा बताया कि यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। यह टीका अभी केवल सरकारी अस्पतालों में ही उपलब्ध है, जोकि बच्चों को नि:शुल्क लगाया जा रहा है। उन्होंने सभी अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि यह टीका बच्चों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि अभिभावक बेहिचक अपने बच्चों को यह टीका लगवाएं और स्कूलों को यह टीका लगवाने के लिए अपनी सहमति दें।

उन्होंने बताया कि रूबैला वायरस के कारण बच्चे कई तरह के शारीरिक विसंगतियों के शिकार हो जाते हैं। जिनमे अंधापन, बहरापन, कमजोर दिमाग, जन्मजात दोष, दिल की बीमारियाँ तथा गर्भवती महिलाओं का गर्भपात, मृत प्रसव की समस्याएं हो जाती है। उन्होंने कहा कि वायरस से फैलने वाली बीमारी को 2020 तक समाप्त करने के उद्देश्य के साथ सरकार की ओर से मीजिल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान 26 नवम्बर से शुरू किया जा गया है। इसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के हर बच्चे को स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों व मदरसों पर टीका लगाया जायेगा।

मिनी आँगनवाडी कार्यकत्री मालती मिश्रा बताया कि 9 माह से 15 वर्ष तक के अधिकतर बच्चे स्कूलों में जाने वाले हैं। इसीलिए तो प्रथम चरण में 2 सप्ताह तक स्वास्थ्य विभाग की प्रशिक्षित टीमें हर स्कूल के हर बच्चे को खसरा और रूबेला का एक टीका देने को स्कूलों में प्लान के अनुसार निश्चित दिवस को पहुचेंगी। सभी स्कूल कवर करने के पश्चात दूसरे चरण में दो सप्ताह तक ऐसे बच्चों को खसरा और रूबेला का टीका दिया जाएगा जो बच्चे स्कूल नहीं जाते और तीसरे चरण में एक सप्ताह तक छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि मीजिल्स-रूबैला का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रमाणित है और इससे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है। यह टीका अभी तक देश के 20 राज्यों में सफलता पूर्वक लगाया जा चुका है।इस मोके पर सहायक अघ्यापक किरन लता भारती, अरुण कुमार,नमिता शुक्ला, गीता देवी, सुषमा देवी, यज्ञ नारायण मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...