गोण्डा। मसकनवा क्षेत्र के हंस पब्लिक स्कूल में बुधवार को विद्यालय के संस्थापक स्वामी नाथ मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ स्मृति दिवस सभा में बतौर मुख्य अतिथि डा ज्ञानदास वर्मा व आये हुए सभी लोगो ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा डॉ ज्ञान दास वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय स्वामीनाथ मौर्या का समाज व शिक्षा के प्रति जो कार्य अधूरा रह गया। वह सभी कार्यो को सभी मिलकर आगे बढ़ाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही शिक्षा के प्रति जागरूक रहने वाले व ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के प्रति अपना पूरा जीवन समर्पित रहा है। प्रबंध कमेटी व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर राम बहोर वर्मा, तिलकराम यादव, अंजल सिंह, अश्वनी यादव, जीतू वर्मा, रामावती, इंद्रावती प्रधानाचार्य रमेश कुमार, राम औतार वर्मा, द्वारका तिवारी शिवपूजारी मिश्रा, डा अशोक शुक्ला, रामकरन मौर्या सहित छात्र छात्राएं व अविभावकगण शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment