Tuesday, December 25, 2018

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र के हर्रैया झुमन के ग्राम प्रधान सहजराम तिवारी को काठमांडू नेपाल में मिलेगा पुरस्कार// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक विकास खंड के हरैया झूमन ग्राम प्रधान सहजराम तिवारी को इंडो-नेपाल समरसता पुरस्कार हेतु गोंडा जिले से चयनित किया गया है। सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में निरंतर क्रियाशील अंतराष्ट्रीय समरसता मंच और इंडो-नेपाल समरसता संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मानव के विकास की अमूल्य धरोहर संस्कृति विषय पर 27 और 28 दिसंबर 2018 को काठमांडू नेपाल में आयोजित होने वाले सम्मेलन में श्रीतिवारी को सम्मानित किया जाएगा।

और अपने अमूल्य विचार भी यहाँ पर मंच से वे साझा करेंगे। इस पुरस्कार के लिए देशभर के ऐसे अनेक समाजसेवीओं, ग्राम प्रधानों, शिक्षकों, पत्रकारों आदि का चयन किया गया है जो कि बीते कई वर्षों में क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। समारोह में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति के साथ कई पूर्व प्रधानमंत्री व अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे। श्री तिवारी ने बताया कि इंडो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के कार्यालय सचिव द्वारा इनको इसकी सूचना एक पत्र के माध्यम से दी गई है।

श्री तिवारी ने कहा कि भारत नेपाल की वैदिककालीन संस्कृति एक ही है। भारत नेपाल संबंध राष्ट्रहित के साथ-साथ धर्म संस्कृति के लिए भी हितकारी है। बहरहाल जिले के इटियाथोक ब्लॉक से श्रीतिवारी का चयन होने से क्षेत्र के तमाम लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। बताते चलें कि इसके पहले भी जिले सहित प्रदेश में आयोजित ऐसे कई कार्यक्रमों में इनको सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा हाल ही में इंडो-नेपाल समरसता का एक पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित विशाल कार्यक्रम में इनको पूर्व में भी मिल चुका है।

2 comments:

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...