Sunday, December 2, 2018

गोण्डा : परसपुर कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड के शिविर कार्यक्रम सम्पन्न// राजन कुशवाहा,


गोण्डा। परसपुर कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को तीन दिवसीय स्काउट गाइड के शिविर में ध्वजारोहण, ध्वज शिष्टाचार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। स्काउट गाइड के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्याम नाथ पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। जिसकी अध्यक्षता परसपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बासुदेव सिंह ने की। शिविर का संचालन कर रहे प्रेमनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में सबसे पहले प्रतिज्ञा ली। उन्होंने शिष्टाचार की जानकारी दी। स्काउट गाइड के उद्देश्य को विस्तारपूर्वक बताया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ती गीत, झंडा गीत, लोक गीत भाव गीत दोहे व समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने व शिक्षा के प्रति जागरूकता से संबंधित नाटक का मंचन किया।स्काउट गाइड के प्रशिक्षक मोहम्मद तुफैल ने बच्चों को स्काउटिंग का इतिहास, झंडा गीत, ईश प्रार्थना, प्रतिज्ञा नियम, सिटी के संकेत आयु के अनुसार वर्गीकरण, खोज के चिन्ह, बिना बर्तन के खाना बनाने की जानकारी दी।

इस दौरान स्काउट गाइड ने अपने अपने करतब दिखाकर दर्शकों का मनमोह लिया। बिना बर्तन के भोजन पकाने की विधि कार्यक्रम में स्काउट गाइड ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। बच्चों के प्रस्तुतियों को जमकर सराहना करते हुए प्रधानाचार्य  श्यामनाथ पाण्डेय ने बच्चों को अनुशासित रहने का पाठ पढ़ाया। और पर्यावरण सरंक्षण विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ सुरक्षित व सरंक्षित रखने के लिये सबका दायित्व है। इसके लिये सभी को पूर्ण प्रयास के लिये ततपर रहना चाहिये।

स्काउट कमिश्नर ज्ञानेश गुप्ता ने अल्प संसाधन में जीने की कला बताए। स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। विद्यालय के प्रबंधक शिरीष सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड अध्यापक प्रेमनाथ पाण्डेय, प्रधानाचार्य श्यामनाथ पाण्डेय, विजय बहादुर सिंह, माधव राज यादव, राज बहादुर यादव, संगीता आदि शामिल रहे है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...