Saturday, December 1, 2018

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों का यह हाल,  स्वच्छता की समस्याओं पर अफसर बने अंजान, (राजन कुशवाहा/अशोक चौहान की रिपोर्ट)

गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में साफ सफाई व शौचालय की सुविधा स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ा रहा है। जहां सूबे की सरकार स्वच्छता मिशन को लेकर साफ सफाई व शौचालय निर्माण को लेकर कवायद कर रही है। और करोड़ों रुपये खर्च कर साफ सफाई की मुहिम कर रही है। वहीं इसके जिम्मेदार इस समस्या से अंजान बने हुए हैं। यहाँ क्षेत्र के विद्यालयों में कहीं शौचालय ही नहीं बना है। तो कहीं शौचालय निर्माण के लिये गड्ढा ही खोद दिया है। कहीं शौचालय में ताला लटक रहा है। कहीं विद्यालय की बाउंड्री दीवार नहीं है। तो कहीं सफाईकर्मी ही नहीं आता है। यह शिक्षा क्षेत्र परसपुर के प्राथमिक विद्यालयों में समस्याओं की बानगी है। पेश है परसपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय व साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष- राजन कुशवाहा/ अशोक चौहान की एक रिपोर्ट :

■ प्राथमिक विद्यालय उधौरा डीहा में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि विद्यालय में 105 बच्चे नामांकित हैं। तीन शिक्षक प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, शिखा सिंह की तैनाती है। 5/6 वर्ष पूर्व विद्यालय निर्माण हुआ है। तब से शौचालय की स्थिति बदहाल है। विद्यालय में अभी तक शौचालय नही बन पाया है। जिससे बच्चे खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।

■ प्राथमिक विद्यालय पूरे बाबू ग्राम डेहरास के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 117 बच्चे नामांकित हैं। कुल तीन शिक्षक की तैनाती है। अपेक्षा यादव तकरीबन दो माह से अवकाश पर हैं। शिक्षक पातीराम ने बताया- विद्यालय की दीवार सामने और एक बगल से क्षतिग्रस्त है। शौचालय बदहाल है। अभी तक शौचालय का टैंक भी नही बना है। विजली पंखा नही है।

■ प्राथमिक विद्यालय पूरे बैशन मोहना के बबिता रिछारिया ने बताया कि विद्यालय में 102 बच्चे नामांकित हैं। विद्यालय में बाउंड्री वाल नही है। सफाई कर्मी नही आता है। जिससे विद्यालय में साफ सफाई की समस्या हो रही है। विद्यालय भवन भी जर्जर है। परिसर में लगे नल में दूषित पानी निकल रहा है।

■ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे बैशन मोहना के ग्रीश कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में लगा हैण्डपम्प दो महीने से खराब है। जूनियर स्तर के 6, 7, 8 कक्षाओं के लिये एक ही अध्यापक है। बच्चों को संभालने में परेशानी होती है। शौचालय में दरवाजे नहीं है। जिससे शौचालय गन्दगी विखरी है। बच्चे शौच के लिये बाहर जाते हैं। विद्यालय में बाउंड्री वाल नही है। लाइट की फिटिंग हो गयी है। विजली कनेक्शन नही है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...