गोण्डा। मसकनवा के एक बैंक में रकम निकालने वाले से युवक ने फूफा बनकर बीस हजार रुपये छीनकर फरार हो गया। दिनदहाड़े घटित हुई इस घटना से लोग सकते में हैं। पीड़ित ने चौकी पर इसकी तहरीर दी है। क्षेत्र के वीरपुर साठु निवासी रामदेव यादव सुबह 11 बजे अपने घर से मसकनवा बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा के लिये निकले। तभी मसकनवा पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति ने उन्हें फूफा कह कर नमस्ते किया। और बोला फूफा कहाँ जा रहे हो। उनके बैंक जाने की बात कही। तो उस व्यक्ति ने कहा कि वह भी बैंक जा रहा है। उसने उनसे सायकिल खड़ी करके गाड़ी पर बैठने के लिये कहा। रकम निकलवा देने की बात कही। उस व्यक्ति ने इलाहाबाद बैंक की शाखा पर दोपहर में पहुँचकर बीस हजार रुपये (20000) निकलवा के बाबा को बाइक पर बैठा लिया।
उसके पश्चात बदमाश मसकनवा चौराहे से बभनान रोड की बजाय मनकापुर रोड की तरफ निकल पड़ा। मार्ग पर गायत्री विद्यालय के आगे सूनसान देखकर बदमाशों ने बाइक खड़ी कर बाबा को ढकेल दिया। बीस हजार रुपये छीन कर बदमाश फरार हो गए। अचानक हुयी इस घटना से रामदेव जमीन पे गिर गया। पीड़ित ने मसकनवा चौकी पर इसकी तहरीर दी। पुलिस ने बैंक के सीसिटीवी कैमरे को खंगाला। बदमाश का कोई सुराग नही लग सका है। चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने कहा कि युवक की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment