गोण्डा। करनैलगंज तहसील सभागार में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनरायन सिंह व संचालन सुरेंद्र कुमार द्विवेदी ने किया। जिले के अधिवक्ता उपेंद्र मिश्र ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री धर्मेंद्र कुमार मिश्र सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष केतकी सिंह ने कहा कि मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि नव निर्वाचित पदाधिकारीगण अपने दायित्यों का विधि अनुसार निर्वहन करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखते हुए तहसील करनैलगंज में पुस्तकालय और वाचनालय बनवाने के लिए उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा केतकी सिंह से निवेदन किया वही समारोह में मौजूद करनैलगंज के अतिप्रिय क्षेत्राधिकारी करनैलगंज जटाशंकर राव ने अधिवक्ताओं को अपने प्रेम और स्नेह के साथ पुस्तकालय बनवाने के लिए 11000 रूपये की सहायता राशि देने की बात कही।
विधायक बावन सिंह, रमाकांत पांडेय, सुरेशचन्द्र त्रिपाठी, विन्देश्वरी प्रसाद सिंह लाल साहब, रविचंद्र त्रिपाठी, रामकृपाल शुक्ल, एसडीएम रमाकांत वर्मा, सीओ जटाशंकर राव सहित कई अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपने विचार रखे। कोतवाल वेदप्रकाश श्रीवास्तव, त्रिलोकीनाथ तिवारी, रामसभा मिश्र, प्रतापबली सिंह, बीके सिंह, श्यामधर शुक्ल एवं रामबाबू पांडेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment