Saturday, December 1, 2018

गोण्डा : करनैलगंज तहसील में शनिवार की शाम एक बैनामे को लेकर दो पक्ष आमने सामने// प्रवीण श्रीवास्तव,


गोण्डा। करनैलगंज तहसील में शनिवार की शाम एक बैनामे को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को दौड़ाकर तहसील गेट के बाहर कर दिया। और दूसरे पक्ष को समझ बुझाकर शांत कराया।

करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बसालतपुर निवासी रमेश चन्द्र के अनुसार- उनके चाचा त्रिवेणी प्रसाद की अर्जित भूमि का ग्राम पंडित पुरवा परसपुर निवासी एक व्यक्ति से धारा 34 का विवाद चल रहा है। रमेश चन्द्र को आशंका थी कि भूमि को दूसरे के पक्ष में बैनामा कर दिया जाएगा। जिससे उन्होंने अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर 11 नवम्बर को अविधिक पंजीयन न करने का निर्देश दिया गया था।

इसके बाद भी शाम 5:10 बजे उस भूमि का बैनामा होने लगा। जिसका विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गई। कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मारपीट होने की सूचना पर फोर्स पहुंची थी। फिलहाल किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...