गोण्डा : इटियाथोक के बेंदुली में बीजेपी ने गांव गांव - पाँव पांव के तहत लगाया चौपाल कार्यक्रम
गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित 'गांव -गांव, पांव- पांव' कार्यक्रम के तहत रविवार की शाम को ग्राम चौपाल का ग्राम बेंदुली में किया गया। जिस का संचालन डॉ0 रामानन्द तिवारी ने किया।
चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी अनूप गुप्ता ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने चौपाल में भारत सरकार और उप्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित के कार्यक्रमों का बखान किया। उन्होंने उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य कई योजनाओं की चर्चा की।
भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन सहित आवास उज्ज्वला योजना के तहत पात्रों को लाभार्थी सूची में शामिल करे।
मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा ने ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की समिति बनाई। बूथ कमेटी के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। आम आदमी को लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को लग जाने का आह्वान किया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी एसएन त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, प्रभारी बीडीओ विकास मिश्र, चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीसी विनोद जायसवाल, एबीआरसी अनिल श्रीवास्तव, देव प्रभाकर पांडे, अनुराग मिश्र, एडीओ पंचायत फूलचंद्र श्रीवास्तव, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश चतुर्वेदी, संदीप पांडे, मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, कपिलेश्वर शुक्ल, राजकुमार द्विवेदी, दीनानाथ तिवारी, रवि चौबे सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment