गोण्डा। करनैलगंज कस्बे में रविवार की सुबह अयोध्या में होने वाली धर्म संसद में जाने वाले राम भक्तों के जयश्रीराम के गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो गया। अयोध्या जाने के लिए प्रबन्ध किये गए बस वाहन से हजारों की संख्या में कारसेवकों का जत्था सुबह से ही करनैलगंज बस स्टॉप पर जमा होना शुरु हो गया। तो वहीं बहुत से रामभक्त अपनी निजी गाड़ियों व मोटरसाइकिलो से भी अयोध्या के लिए कूच किया।
हाथों में केसरिया ध्वज लिए राम भक्त जय श्री राम के जयकारों के साथ अयोध्या की ओर प्रस्थान करते रहे। अयोध्या तक रामभक्त को सकुशल पहुंचाने के लिए हिंदू संगठन के द्वारा संयोजको की जिम्मेदारी रही है। क्षेत्र के हडियागाड़ा, बालपुर, शाहपुर धनावा, बहुवनमदार माझा, दुबहा बाजार, करनैलगंज नगर, सुसुंडा, राजापुर, खजूरी निधि, आर्य नगर, गोकर्ण शिवाला, कटरा बाजार, कटरा बाजार नगर, कौड़िया, ढांचा तरबगंज, आमदही, उमरी सहित इलाके के अन्य स्थानों से बसों द्वारा कारसेवकों का जत्था अयोध्या को प्रस्थान किया।
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए लबरेज नारों से ओतप्रोत रामभक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए। करनैलगंज बस स्टॉप पर कारसेवकों के लिए चाय नाश्ते का भी प्रबन्ध रहा। क्षेत्र के सरदार जोगिंदर सिंह जानी, गणेश प्रशाद तिवारी, अर्चित पांडेय, अनिलगुप्ता, संजय यज्ञसैनी, जगदीश्वर नंद, टानू मिश्रा, दिलीप मिश्रा, आशीष गिरी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment