Monday, November 26, 2018

गोण्डा : प्रभारी डीएम ने किया मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ,

■ टीकाकरण अभियान के पहले दिन 54 हजार बच्चों को लगे टीके

एक माह तक चलेगा टीकाकरण अभियान,

जनसामान्य से टीकाकरण करवाने की अपील

गोण्डा। जिले में एक माह तक चलने वाले मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का प्रभारी डीएम रत्नाकर मिश्र व भापजा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र ने नगर के एम्स इन्टरनेशनल एकेडमी सरकुलर रोड गोण्डा में फीता काटकर अभियान का शुभारम्भ किया। अभियान के प्रथम चरण में पहले दिन पूरे जिले में 54 हजार बच्चों का टीकाकरण किया गया।

बताते चलें कि शासन के निर्देशन में मीजिल्स रूबेला टीकारकण अभियान के प्रथम चरण में स्कूलों, कालेजों के छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर टीकाकरण किया जाएगा। प्रभारी डीएम श्री मिश्र ने बताया कि इस अभियान में बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग का सहययोग लिया जा रहा है। स्कूलों कालेजों में छात्र-छात्राओं की लिस्ट तैयार कर टीकाकरण का कार्य शुरू कराया गया है। इसके साथ-साथ ही कार्यक्रम विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है।

अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके इसके लिए जागरूकता के तहत जगह-जगह वाल पेप्टिंग कराने, फ्लैक्स व होर्डिंग्स लगवाने तथा स्कूलों कालेजों में रैली निकलवाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। ईंट भट्ठो पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चो को इस अभियान में जरूर टीकाकरण कराया जाएगा। सीएमओ डा0 संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि खसरा श्वसन प्रणाली में वायरस, विशेष रूप से मोर्बिलीवायरस के जीन्स पैरामिक्सोवायरस के संक्रमण से होता है। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, बहती हुई नाक, लाल आंखें और एक सामान्यीकृत मेकुलोपापुलर एरीथेमाटस चकते भी शामिल हंै। उन्होने अपील किया कि सभी लोग इस बीमारी से बचाव के लिए अपने 9 माह से लेकर 15 साल तक के बच्चों को मीजिल्स रूबैला का टीका जरूर लगवाएं।

अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर सीएमओ डा0 संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी डा0 देवेन्द्र श्रीवास्तव, डीसीपीएम डा0 आर0पी0 सिंह , एकेडमी के प्रबन्धक मतलूब खां तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...